नोएडा: उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर जिले के एक मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर बुधवार को मारपीट का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि एक विशेष समुदाय के चार लोगों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
वही अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के अच्छेजा गांव में स्थित मंदिर में स्वराज सिंह नामक व्यक्ति पूजा-पाठ करते हैं। पांडे ने बताया कि सिंह के मुताबिक बुधवार को गांव के ही रहने वाले अफजाल, गुलजार ,शराफ सहित चार लोगों ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि स्वराज सिंह ने आरोप लगाया है, कि मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर चारों ने उनके साथ मारपीट की है। इसी के साथ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना दनकौर पुलिस में बुधवार रात को अभियुक्त गुलजार, अफजाल तथा शराफत को गिरफ्तार कर लिया है।