जहां एक ओर देश कोरोना काल के संकट से जुझ रहा है। तो वहीं दुसरी ओर दबंगो का मनोबल भी बढ़ता ही जा रहा है। आपको बतादे कि यूपी के मैनपुरी में दबंगों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। 11 साल की अपनी ही बेटी को बेचने का आरोप लगाकर उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं।शख्स को पीटे जाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें उसकी जमकर पिटाई हो रही है।बतादे कि 6 सितंबर की शाम मारपीट की वजह से बुरी तरह घायल शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस जघन्य मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है।बतादे कि पुरा मामला मैनपुरी सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला खरगजीत नगर का है…यहां फिरोजाबाद जिले के बलालपुर गांव का रहने वाला युवक सर्वेश कुमार किराए पर रहता था।उसने अपनी 11 साल की बेटी को रिश्तेदार के घर भेज दिया था।बीती 6 सितंबर की शाम मोहल्ले के ही दबंग और अराजक किस्म के कुछ लोगों ने युवक सर्वेश कुमार पर बेटी बेचने का आरोप लगाकर उसकी दबंगों ने युवक को निर्वस्त्र करके भी पीटा।बुरी तरह से घायल युवक को मैनपुरी के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दोरान उसने दम तोड़ दिया। अपने पिता की मौत के बाद 11 साल की मासूम बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।
युवक की लाइव पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें कुछ लोग बेरहमी से उसकी पिटाई कर रहे हैं। मामला सामने आने के बाद यूपी पुलिस ने 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है। तेजी से कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी होगा उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।