मैनपुरी : उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शहर के मैनपुरी जिले में नुमाइश पंडाल में 400 हिंदू एवं मुस्लिम मिलकर शादी कराई गई है उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और नवदपति जीवन में प्रवेश करने वाले सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा है कि जीवन में उनकी खुशियां प्रवेश कर रही हैं उनको बहुत-बहुत बधाई पूर्व आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हर गरीब बेटी का विवाह संपन्न करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का संचालन किया जा रहा है मुख्यमंत्री चाहते हैं कि किसी भी गरीब की बेटी का शादी होने में कोई रुकावट ना हो जिसके लिए सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत हर प्रत्येक गरीब बेटी का विवाह बड़े ही धूमधाम के साथ हो जिसके लिए उसके दहेज की भी व्यवस्था की गई है।