Breaking News

देश की शीर्ष-10 सबसे मूल्यवान फर्मों में से आठ की M-Cap 2.21 लाख करोड़ रुपये घटी, इंफोसिस को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

पिछले सप्ताह देश की शीर्ष-10 सबसे मूल्यवान फर्मों में से आठ का बाजार मूल्यांकन 2,21,555.61 करोड़ रुपये घट गया। इस दौरान व्यापक बाजार में कमजोर रुख के अनुरूप इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। वहीं, टॉप -10 पैक में से केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदानी ग्रीन एनर्जी ही गेनर के रूप में उभरी। बता दें सप्ताह में 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 1,141.78 अंक या 1.95 फीसदी टूटा था।

इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 68,548.8 करोड़ रुपये घटकर 6,67,062.55 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 60,536.97 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,51,801.60 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं, भारती एयरटेल का मूल्यांकन 30,127.49 करोड़ रुपये घटकर 4,05,723.51 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मूल्यांकन 18,094.01 करोड़ रुपये घटकर 13,21,594.47 करोड़ रुपये रह गया।

इनके अलावा भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 15,261.09 करोड़ रुपये घटकर 4,46,587.56 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 13,264.96 करोड़ रुपये घटकर 4,30,420.83 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक की एमकैप 10,376.97 करोड़ रुपये घटकर 5,19,362.62 करोड़ रुपये हो गई जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 5,345.32 करोड़ रुपये घटकर 5,00,392.45 करोड़ रुपये रह गया।

इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1,39,357.52 करोड़ रुपये बढ़कर 18,66,071.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, अदानी ग्रीन का बाजार पूंजीकरण 3,698.89 करोड़ रुपये बढ़कर 4,51,749.88 करोड़ रुपये हो गया।

शीर्ष-10 फर्मों की लिस्ट से बाहर एचडीएफसी

बता दें कि हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी अपने शेयर की कीमत में उल्लेखनीय गिरावट के बाद बाजार पूंजीकरण के मामले में देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों से बाहर हो गई है। 22 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान कंपनी के शेयर 7.19 फीसदी टूटे।

 

शीर्ष-10 फर्मों की रैंकिंग

शीर्ष-10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अदानी ग्रीन एनर्जी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान है।