शादियों के सीजन में सोना-चांदी के जेवर खरीदने वालों के खुशखबरी है। शुक्रवार यानी 6 मई को सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 288 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51499 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी 973 रुपये सस्ती होकर 62358 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56200 रुपये से केवल 4627 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 13642 रुपये प्रति किलो सस्ती है।
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 53043 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी 67475 की कीमत 64228 रुपये प्रति किलो हो गई है।
GST के साथ 18 कैरेट सोने का भाव
18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38587 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ 39744 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30098 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 31000 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।
धातु
लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम
3 फीसद जीएसटी
बाजार भाव
Gold 999 (24 कैरेट)
51499
1544.97
53,043.97
Gold 995 (23 कैरेट)
51243
1537.29
52,780.29
Gold 916 (22 कैरेट)
47127
1413.81
48,540.81
Gold 750 (18 कैरेट)
38587
1157.61
39,744.61
Gold 585 ( 14 कैरेट)
30098
902.94
31,000.94
Silver 999
62358 Rs/Kg
1870.74
64,228.74 Rs/Kg
48540 रुपये में 10 ग्राम सोना
अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51243 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52780 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से, जबकि इस पर ज्वैलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा अलग से है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 47127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 3 फीसद GST के साथ यह 48540 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।