गाजियाबाद पुलिस ने किरायेदार की पत्नी की हत्या करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मौके से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा भी बरामद कर लिया है।
गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर लोनी बॉर्डर थाने की मधुबन कॉलोनी निवासी परमहंस के मकान में किराये पर रहने वाले देवेंद्र की पत्नी सुधा (27) की मकान मालिक के बेटे योगेश (22) ने सिर पर हथौड़े से वार कर निर्मम हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था। मृतका के पति देवेंद्र ने लोनी बॉर्डर थाने में योगेश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या में इस्तेमाल किए गए प्रयुक्त हथौड़े को मौके से बरामद कर लिया था।
लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि ने बताया कि योगेश अपने परिजनों के साथ मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहता है, जबकि देवेंद्र अपने परिवार के साथ मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रहता है। योगेश सुधा से एकतरफा प्रेम करने लगा था। मंगलवार दोपहर को वह सुधा से बात कर रहा था। इसी बीच सुधा ने उससे कह दिया था कि वह जल्द ही मकान खाली कर अपने गांव लौट जाएंगे। इसी बात से नाराज होकर उसने सुधा की हत्या कर दी थी।
2007 में हुई थी शादी
देवेन्द्र ने बताया कि सन 2007 में उसकी शादी हरदोई की रहने वाली सुधा से हुई थी। वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बहुत खुश था तथा मेहनत-मजदूरी करके उनकी परवरिश कर रहा था। मकान मालिक के बेटे से उसकी कभी कोई कहासुनी तक नहीं हुई थी, लेकिन उसने उसकी पत्नी की हत्या क्यों की यह बात उसे भी समझ नहीं आ रही है। उसकी पत्नी ने भी कभी उसे कोई बात नहीं बताई थी।