सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोएडा में फिल्म सिटी के निर्माण के सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा कि “फ्लॉप पिक्चर” अब उतरने वाली है. वही अखिलेश यादव ने फिल्म सिटी को अपने कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए एक ट्वीट भी किया जिसमे उन्होंने लिखा , “अब सपा काल की फिल्म सिटी का श्रेय लेने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कैंची लेकर फीता काटने को तैयार खड़ी है पर अब न तो उनके अभिनेता का अभिनय काम आ रहा है, न ही कोई डॉयलाग.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण ने सोमवार को इस सिलसिले में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है. फिल्म सिटी के निर्माण के लिए 1000 एकड़ जमीन चिन्हित की गयी है.