Breaking News

यूपी : कमलेश तिवारी हत्याकांड का एक और मास्टरमाइंड गिरफ्तार

हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के एक आरोपी कामरान को गैंगस्टर एक्ट में नाका पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके साथ ही पकड़े गए मौलाना कैफी अली को भी पकड़ा था लेकिन उसके पास गिरफ्तारी पर कोर्ट का स्थगनादेश था। लिहाजा उसे छोड़ दिया गया। इन दोनों पर जमानत से छूटने के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।

खुर्शेदबाग में रहने वाले कमलेश तिवारी की पिछले साल 18 अक्तूबर को घर के अंदर बने कार्यालय में हत्या कर दी गई थी।कमलेश की हत्या करने में शामिल सूरत निवासी अशफाक व मोइनुद्दीन को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद इन दोनों की मदद करने के आरोप में कई लोग गिरफ्तार किये गए थे। इन्हीं में बरेली के शाहाबाद निवासी कैफी अली व कामरान भी थे। इन्हें जेल भेजा गया था।

कुछ समय पहले ही कई आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। पुलिस ने इन सब पर गैंगस्टर लगाने की संस्तुति भी की थी।इस सम्बन्ध में कुछ समय पहले ही नाका कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। एसीपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कैफी व कामरान की तलाश में एक टीम बरेली गई थी। वहां से रविवार देर रात इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पर, जब पुलिस उन्हें लखनऊ लाने लगी तभी कैफी के घर वालों ने पुलिस को बताया कि कोर्ट से उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगी हुई है। कैफी पर आरोप था कि उसने अपने साथी नावेद की मदद से शूटरों को नेपाल सीमा तक भागने में मदद की थी।