Breaking News

योगी और व्यापारी नेता के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल, योगी बोले मैं आ रहा हूं

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अखिल भारतीय उद्योग व्यपार मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन और सीएम योगी के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। कोविड महामारी को लेकर बनारस के प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजनों से की जाने वाली लूट और डॉक्टरों के द्वारा मनमाना पैसे की मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया है। मुख्यमंत्री ने फोन पर सभी समस्याओं को सुनने के बाद जल्द ही निस्तारण करने का भरोसा दिया है। व्यापारी राकेश जैन ने बताया कि ये बातचीत शनिवार को हुई थी।

अध्यक्ष राकेश जैन ने रविवार को शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम से बात की। इस दौरान उन्होंने दुकानों को खोले जाने के समय को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत किया।जिला प्रशासन यहां कभी नौ से पांच बजे तो कभी 11 बजे से 6 बजे तक कि अलग अलग फरमान जारी करता है।

इसपर सीएम योगी ने कहा हफ्ते में 5 दिन नौ बजे सुबह से रात नौ बजे तक दुकानें खुल सकती हैं। केवल कैंटोनमेंट जोन 100 मीटर छोड़कर। सीएम ने कहा चिंता न करे एक दिन खुद ही आता हूं और प्रशासन से बात भी कर लेता हूं। बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राकेश जैन ने सीएम से कहा कि सुबह 9:00 से रात 9:00 बजे तक दुकानों को खोलने का भी समय निर्धारित किया जाए ताकि व्यपारियों को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। बातचीत के दौरान सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कर दिया जाएगा।