उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह उर्फ़ (सोनू सिंह) ने गांव गुप्तारगंज की लिवर कैंसर पीड़ित महिला की, उसके घर पहुंच कर उसका हालचाल लिया और पीड़िता को पचास हज़ार रुपए धनराशि की सहायता भी की पूर्व विधायक के इस काम की सराहनीये पूरे क्षेत्र में की जा रही है।
सुलतानपुर जिले के गुप्तारगंज कस्बे के निवासी राकेश चौरसिया की पत्नी लिवर कैंसर से परेशान है, उनकी आर्थिक हालत ख़राब होने के कारण वो अपनी पत्नी का इलाज करने में असमर्थ था, अपनी परेशानी को लेकर पीड़ित परिवार के बच्चो ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार एवं लोगो से मां के इलाज के लिए मदद मांगी। जिसपर कई लोगो ने नाबालिक बच्चे की माँ के इलाज के लिए खाते में रुपया डोनेट किया। सोशल मीडिया पर चल रही आर्थिक सहायता की खबर जब इसौली के पूर्व विधायक एवं लोक सभा प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह सोनू तक पहुँची। सोनू सिंह ने गुप्तारगंज कस्बे में रहने वाले अपने कार्यकर्ता विशाल सिंह से फ़ोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली। गुरुवार की सुबह चन्द्र भद्र सिंह सोनू ने पीड़ित के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर इलाज के लिए 50 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद देते हुए हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया।
पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र के लोगो ने काफी प्रशंसा की है.