Breaking News

बजाज कंपनी लेगी आपके कुत्ते की ज़िम्मेदारी, करना होगा सिर्फ ये काम

अगर आप कुत्ता पालने के शौकीन हैं, तो अब आपको अपने कुत्ते की सेहत को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब आप आम इंसानों की तरह अपने कुत्ते का भी बीमा करवा सकते हैं. अगर कुत्ता बीमार हो जाएगा तो इलाज का खर्च मिलेगा. यही नहीं, कुत्ता गायब या चोरी हो जाने पर भी इसमें कवर का प्रावधान है. 

देश में पहली बार इस तरह की अनोखी रिटेल पॉलिसी लॉन्च हुई है. इसे जनरल इंश्योरेंस कंपनी बजाज आलियांज ने लॉन्च किया है. बजाज आलियांज ने कहा कि जो लोग भी अपने पालतू कुत्तों के लिए पॉलिसी लेना चाहते हैं वह अब पॉलिसी ले सकते हैं. 3 महीने से लेकर 10 साल तक के कुत्ते की पॉलिसी खरीद सकते हैं. 

कंपनी ने इस पॉलिसी का नाम बजाज आलियांज पेट डॉग इंश्योरेंस रखा है. बजाज आलियांज ने बताया कि इस पॉलिसी में तमाम तरह के कुत्तों से संबंधित कवर शामिल हैं. इसमें कुत्तों की सर्जरी पर होने वाले खर्च से लेकर हॉस्पिटलाइजेशन कवर जैसे मोर्टालिटी बेनिफिट कवर, टर्मिनल डिसीज कवर, बॉडी कवर, कुत्तों की चोरी या फिरगायब हो जाने पर कवर शामिल है.

त्तों में होने वाली तमाम बीमारियां इस पॉलिसी के दायरे में होगी. बजाज आलियांज ने बताया कि इसका प्रीमियम 315 रुपये से शुरू होगा. हालांकि यह कुत्ते की उम्र, आकार और जेंडर के आधार पर तय होगा. अगर आरएफआईडी टैग कुत्ता होगा तो प्रीमियम पर 5 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी ने कुल चार प्लान लॉन्च किए हैं. जिसमें छोटे कुत्ते, मध्यम आकार के कुत्ते और बड़े आकार के कुत्ते के साथ एक और विकल्प है.