Breaking News

MLA विजय मिश्रा के बाद CM योगी के टारगेट पर बाहुबली दिलीप मिश्रा

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के बाद अब योगी सरकार के टारगेट पर बाहुबली दिलीप मिश्रा आ गया है। जेल में बंद खूंखार दिलीप मिश्रा के साम्राज्य को बर्बाद करने के लिए योगी सरकार ने तैयारी कर ली हैं। जल्द ही दिलीप मिश्रा की कई करोड़ १२ सम्पत्तियो की कुर्की होगी।

दिलीप मिश्रा के अपराध का साम्राज्य काफी लम्बा चौड़ा है अपराध की दुनिया में दिलीप मिश्रा का नाम उस समय सुर्ख़ियों में आया जब बसपा शासन काल में मंत्री रहे नन्द गोपाल नंदी पर बमो से हमला हुआ

प्रयाग राज के  चाका का पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा बसपा शासनकाल में मंत्री नंदी पर हमले का आरोपी है। सिर्फ प्रयागराज जनपद में उसके खिलाफ ४६ से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। करीब एक महीने पहले दिलीप तब फिर चर्चा में आया जब औद्योगिक क्षेत्र के लवायन कला गांव स्थित उसके कॉलेज से एक लाख का इनामी शूटर अखंड प्रताप सिंह उर्फ नीरज गिरफ्तार किया गया।

उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरएसएस से जुड़े एक नेता व प्रॉपर्टी डीलर के अलावा सपा नेता की हत्या करने के लिए उसे दिलीप ने अपने कॉलेज में बुलाकर ठहराया था। नीरज के साथ ही पुलिस ने दिलीप के बेटे को भी गिरफ्तार किया था और तीन दिन बाद दिलीप को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अफसरों का कहना है कि दिलीप भले ही जेल में हो लेकिन उसकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। उसके पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए इस बात की भी पूरी आशंका है कि जेल में रहते हुए भी वह अपने गुर्गों के जरिये आपराधिक गतिविधियां संचालित कर सकता है। ऐसे में उसे गैरजनपद स्थानांतरित किए जाने की तैयारी है। इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है। 

एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि दिलीप को गैर जिला जेल स्थानांतरित किए जाने की संस्तुति करते हुए शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।