Breaking News

बलिया हत्याकांड में आरोपी को बचाने के लिए रोने लगे बीजेपी विधायक..

बलिया के दुर्जनपुर गांव में कोटा आवंटन के गोली चलाने वाले आरोपी धीरेन्द्र सिंह के परिवार के परिवार का मेडिकल कराने जिला अस्पताल पहुंचे बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह फूट-फूट कर रोने लगे। विधायक के साथ मौजूद कई महिलाएं भी विडियो में रोती हुई दिखाई दे रही हैं। इससे पहले भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने आरोपी धीरेन्द्र सिंह का खुलकर पक्ष लेते हुए अपनी ही सरकार की पुलिस पर प्रश्न खड़ा कर दिया। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए पूरे प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी को सौंपने की मांग की है।

आरोपी परिवार को थाने लेकर पहुंचे भाजपा विधायक

शनिवार सुबह भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह आरोपी धीरेन्द्र सिंह के परिवार की महिलाओं और बच्चों को लेकर थाना पहुंच गए। विधायक का कहना था कि धीरेन्द्र के परिवार के लोग भी चोटिल हुए हैं इसलिए उनका भी एफआईआर लिखा जाए लेकिन पुलिस ने केस से पहले मेडिकल की बात कही तब विधायक पूरे परिवार के साथ सीएचसी गए लेकिन कोई डाक्टर नहीं मिला। सीएचसी पर डाक्टर की अनुपस्थिति के कारण विधायक आरोपी परिवार के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। सूचना मिलने पर बलिया के एसपी भी जिला अस्पताल गए हैं। बैरिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेन्द्र सिंह की तलाश अब भी जारी है। पुलिस के पास अबतक धीरेन्द्र को लेकर कोई जानकारी नहीं है। वहीं आरोपी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक विडियो साझा करते हुए कहा कि छोटा आवंटन के दौरान उसके पिता और परिवार भी जानलेवा हमला हुआ था। इससे पहले आज यह अफवाह उड़ी थी कि आरोपी कोर्ट में समर्पण कर सकता है जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी थी। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की बारह टीमें गठित हैं लेकिन इतने घंटे बाद भी उनके हाथ खाली है।

पीड़ित परिवार ने मांगा 50 लाख रुपये और नौकरी

बलिया हत्याकांड में जयप्रकाश पाल के परिवार ने पत्नी को पेंशन, बेटे को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये की मांग की है। कोटा आवंटन के दौरान चली गोली में जयप्रकाश पाल की जान चली गई थी। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। फिलहाल घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।