Breaking News

कांग्रेस विधायक ने विधानसभा का गेट तोड़ने की दी धमकी..

अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल ने विधानसभा का गेट तोड़ने की धमकी दी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी नेता उनके बयान का जमकर विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक ने एक कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए विधानसभा का गेट तोड़ने की धमकी दी है। गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल बुधवार को मूंझरी बांध परियोजना को लेकर महाराजपुरा कॉलोनी के हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किसानों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी सरकार ने 10-15 दिनों के भीतर मूंझरी बांध के लिए राशि नहीं भेजी तो वह विधानसभा का गेट तोड़ देंगे।

कांग्रेस विधायक जंडेल ने कहा कि मैं नहर का गेट तोड़ने के मामले में जेल की सजा काट चुका हूं। विधानसभा का गेट तोड़कर भी जेल की सजा काट लूंगा। कांग्रेस विधायक जंडेल के इस बयान पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने पलटवार करते हुए कहा है कि मूंझरी डैम का कार्य सरकार जल्द शुरू करवाएगी, लेकिन कांग्रेस विधायक विधानसभा गेट को तोड़ने की बात कह रहे हैं। यह उन्हें शोभा नहीं देता। अगर उन्हें किसानों की इतनी ही चिंता थी तो कांग्रेस सरकार के रहते यह कार्य क्यों नहीं करवाया। वह तो पूर्व सीएम कमलनाथ के बेहद करीबी रहे थे।