Breaking News

बलरामपुर: मकान में धमाका, कई घरों के उड़े परखच्चे..

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के गदूरहवा में सोमवार सुबह एक घर में आतिशबाजी के बारूद से जबरदस्त धमाका हुआ। जिससे कई मकानों के परखच्चे उड़ गए। धमाके में पड़ोसी घर के एक किशोर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। धमाके की छानबीन में पता चला कि मकान मालिक मोहम्मद अकरम के नाम से रेडीमेड आतिशबाजी बेचने का लाइसेंस है।

अकरम की दुकान नगर कोतवाली क्षेत्र के तुलसीपुर रोड पर बिजलीपुर में थी। वहां पर दुकान के गोदाम को लेकर विवाद हुआ। अकरम अपनी सारी आतिशबाजी घर में लाकर अवैध रूप से रखे हुए था। एसपी देव रंजन वर्मा ने पुष्टि की कि बारूद से ही विस्फोट हुआ है। छानबीन से पहले मोहम्मद अकरम उर्फ बबलू के भाई सबलू ने बताया कि भाभी सब्जी बना रही थी और तेज धमाके के साथ गैस का सिलेंडर फट गया। तेज धमाकों से सात -आठ घरों में काफी नुकसान हुआ। पड़ोस के घर में मौजूद  किशोर ननकने अली (16) की दीवार गिरने से दबकर मौत हो गई। अकरम के घर की महिलाएं सुबरा (50)और रूबी (15) घायल हो गईं। दोनों  महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस परिवार के हिसाब से घटना को रसोई गैस सिलेंडर फटने से होना मान कर चल रही थी। धमाके को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं। यह भी बताया जा रहा था कि इस घर में आतिशबाजी का कारोबार होता था। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। कई घरों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए हैं। पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मची है। नगर कोतवाल राजित राम सीओ सिटी मनोज यादव तथा सदर एसडीएम नागेंद्र नाथ यादव मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं। छानबीन अभी भी जारी है।