Breaking News

फिल्म की हो रही थी शूटिंग, अचानक हीरो-हीरोइन समेत 5 लोग गए जेल

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बिना अनुमति के भोजपुरी फिल्म बनाने वाले हीरो-हीरोइन समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रहे लोगों ने न तो अनुमति ली थी और न ही शूटिंग के दौरान भीड़ को हटाने का कोई इंतजाम करवा रहे थे। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों को पुलिस ने हवालात में डाल दिया।

पुलिस के अनुसार- रानीपुर थाना क्षेत्र के कुट्टी बाजार में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की जा रही थी। शूटिंग में भोजपुरी गाने की रिकार्डिंग की जा रही थी। जिसको देखने के लिए गांव के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी। शूटिंग करने और अधिक भीड़ एकत्रित होने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचे पुलिस ने डायरेक्टर, हीरो व हीरोइन समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाए और वहां एकत्रित भीड़ को समाप्त कराया।

रानीपुर थानाध्यक्ष श्यामदेव ने बताया कि बाजार में शूटिंग करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि भीड़ अधिक एकत्रित थी। बिना अनुमति के शूटिंग करना और भीड़ एकत्रित कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। मौके से शिवम मिश्रा, उमेश, मदन, अमित सिंह और रोली कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया। हिरासत में लिए पांचों लोगों को न्यायालय में पेश किया गया है। इसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा।