उत्तर प्रदेश के बागपत में जहरीली शराब पीने से 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गई है. मामला चांदीनगर थानाक्षेत्र के चमरावल गांव का है. कुछ ग्रामीणों ने सरकारी ठेके से शराब खरीदी थी. इस जहरीली शराब को पीने से आज सुबह एक युवक की मौत हो गई. अब तक पांच लोग जान गंवा चुके हैं. मौके पर सीओ ने जांच कराने की बात कही है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह चमरावल गांव में जहरीली शराब पीने से श्यामलाल की मौत हो गई. इससे पहले बुधवार को गांव के ही चार लोगों की जहरीली शराब पीने से हुई थी.
हालांकि, चारों ग्रामीणों के शव का बुधवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने कई तस्करों को भी हिरासत में लिया है.