कॉम्पिटिशन के इस दौर में आज अच्छी नौकरी मिलना सौभाग्य की बात है। क्योंकि आज की तारीख में नौकरी सबसे अहम है। वही कई लोग ऐसे भी है जो अपने काम में बिल्कुल परफेक्ट होने के बावजूद नौकरी के लिए भटक रहे हैं। नौकरी न मिलना या नौकरी में किसी भी तरह की समस्या आने पर हम तुरंत अपने भाग्य को कोसने लगते है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कई बार यह वास्तु दोष के कारण होता है।
लेकिन कुछ ऐसे वास्तु टिप्स हैं जिन्हें अपनाकर आप जॉब संबंधी हर परेशानी को दूर कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके प्रमोशन होने के चांसेस कई गुना बढ़ भी जाएंगे। जानिए इन सिंपल वास्तु टिप्स के बारे में।
नौकरी में आ रही हर तरह की समस्या से बचने के लिए विघ्नहर्ता गणपति की तस्वीर या मूर्ति घर पर लगाएं। लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि भगवान गणेश की सूंड़ दाई ओर मुड़ी होनी चाहिए।
सात अलग-अलग तरह के अनाज मिलाकर पक्षियों को खिलाने से मिलेगा लाभ।
नौकरी के लिए घर से निकलते समय सफेद गाय को गुड़ खिलाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा।
अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं तो हमेशा घर से कुछ मीठा खाकर ही निकले। इससे आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा।
घर में मौजूद सकारात्मक ऊर्जा का भी हमारे जीवन और नौकरी पर अच्छा असर पड़ता है। इसलिए घर की उत्तर दिशा में आईना जरूर लगाएं।
अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं तो इंटरव्यू के दौरान जेब में कोई लाल रंग का कपड़ा जरूर रख लें। इससे आपको लाभ मिलेगा।