फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजकर युवाओं से दोस्तीं की आड़ में रेप के आरोप लगानें की धमकी देकर युवाओं को ब्लैकमेल करनें वाली एक महिला सहित गैंग के दो सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।पुलिस ने उनसे 50 हजार रुपये भी बरामद किएं है।
आपको बता दे हापुड़ के बैंक कालोंनी चमरी निवासी विजय के पास गत् दिनों फेसबुक पर माही राणा नामक युवती की फ्रेड रिक्वेस्ट आई और दोनों में दोस्ती होनें के बाद बातचीत होनें लगी।पीड़ित के अनुसार 15 सितम्बर को माही ने उसे दिनेशनगर में बुलाया और रेप की धमकी का आरोप लगानें की धमकी देकर एक लाख रुपये, अंगूठी व चेन ले ली ,जहां उसके तीन साथी पहलें से ही मौजूद थे।पिलखुवा कोतवाल नरेश सिंह ने बताया कि घटना से डरकर पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई ।
पुलिस ने आज चारों माही उर्फ संगीता उर्फ गुड्डी निवासी अर्जुन नगर ,नीरज पिलखुवा को गिरफ्तार कर 50 हजार रुपये बरामद किए ,जबकि दो अन्य हरकेश और सरिता फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।