Breaking News

गोंडा: ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने ग्रामीणों पर तानी रायफल, बवाल में दो घायल

गोंडा जिले में कोतवाली देहात क्षेत्र में देरशाम दो गुटों में हुई मारपीट में गांव पहुंचे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को गाली देते हुए उन पर रायफल तान दी। जिससे आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। क्षेत्र के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व बीडीसी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना चुनावी सरगर्मी को लेकर बताई जा रही है। दोनों पक्षों में हुई मारपीट से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची देहात पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई।

रविवार को कोतवाली देहात के तेलियानी उपाध्याय गांव के धनोहरी में पूर्व प्रधान व मौजूदा प्रधान के बीच हुई मारपीट में ग्राम प्रधान राजेन्द्र मौर्या व बीडीसी अय्यूब गंभीर रूप से घायल हो गए।

लोगों के मुताबिक गांव में इस समय चुनावी सरगर्मी बड़ी तेजी से चल रही है। लोगों का कहना है कि यहां आए दिन कुछ न कुछ बात को लेकर तू तू मै मै होती रहती थी। इसी तरह रविवार को ग्राम प्रधान काली थान से मुन्ना मास्टर के घर तक खड़ंजा लगवा रहे थे। वहां मौके पर पण्डरीकृपाल ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गौरव सिंह भी मौजूद थे।

ग्रामीणों के मुताबिक उसी बीच पूर्व प्रधान अफसर अली भी आ गए। प्रमुख प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान के बीच राशन वितरण को लेकर बात होने लगी। मामला कहासुनी से काफी आगे बढ़ जाने के कारण दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

लोगों का कहना है कि प्रमुख प्रतिनिधि ने जब ग्रामीणों पर रायफल तानी तो पूर्व प्रधान के साथियों व ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें दो लोग प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र मौर्या व वीडीसी अय्यूब गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।