उत्तर प्रदेश के बदायूं में पांच बेटियों के एक पिता ने शनिवार शाम को कथित रूप से यह जानने के लिए अपनी गर्भवती पत्नी का पेट काट दिया कि वह इस बार लड़के को जन्म देगी या नहीं. पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि यह घटना सिविल लाइन्स पुलिस थाना क्षेत्र के तहत नेकपुर इलाके में हुई. पन्नालाल नाम के व्यक्ति ने एक धारदार हथियार से अपनी पत्नी (करीब 35 वर्ष) का पेट काट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
वही पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और पन्नालाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अपराध को अंजाम देने का कारण क्या था. महिला को गंभीर स्थिति में बरेली अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़े-प्रेमी जोड़े की अनोखी आत्महत्या, मिठाई खिलाकर एक-दूसरे पर हो गए कुर्बान
महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि पन्नालाल बेटा चाहता था और उसने यह पता लगाने के लिए अपनी पत्नी का पेट काट दिया कि उसके गर्भ में लड़का है या लड़की. स्थानीय लोग महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे गंभीर हालत में बरेली अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि यह बताया जा रहा है कि महिला छह-सात महीने की गर्भवती है.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें NTTV भारत के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @NTTVBHARAT1 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @Nttv_Bharat