Breaking News

World Tourism Day: जा रहे है घूमने तो जरुर फॉलो करें सेफ्टी टिप्स

भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन इसी बीच लोगों के घूमने की उत्साह भी बढ़ रही ह। वैसे तो कोरोना काल में घूमना सेहत को लेकर ठीक नहीं है। बावजूद इसके अगर आप फिर भी सैर सपाटा करने की सोच रहे हैं तो कुछ चीजों का ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी है।

क्योंकि इन सभी चीजों को अपनाकर कोरोना की चपेट में आने से बचा पाएंगे। बल्कि परिवार को भी बचा सकते हैं। आज य़ानि सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिसे आप ट्रेवल के दौरान जरूर ध्यान में रखें।

जरूर लगाएं मास्क

सोशल डिस्टेंसिंग को करें फॉलो

खांसते वक्त टिशू का करें इस्तेमाल

सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें

खानपान का रखें ख्याल 

जरूर लगाएं मास्क
मास्क लगाना बहुत जरूरी है। आप बाहर कहीं भी जाएं तो ये इसे लगाना ना भूलें। ये आपको कोरोना वायरस से बचाकर रखेगा। इसके साथ ही बात करते वक्त किसी से भी दो गज की दूरी बनाएं रखें। क्योंकि कोरोना काल में ये सबसे अहन निय़म है।

सोशल डिस्टेंसिंग को करें फॉलो

https://8b25208867d8dc1bad4e856119b5c32e.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-37/html/container.html कोरोना काल में अगर आप सैर सपाटा करने जा रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल जरूर रखें। ऐसा करके एक तो आप सरकारी नियम का पालन करेंगे साथ ही अपनों को बचा भी पाएंगे। ऐसा ना करने पर हो सकता है आपको कोई और इंफेक्शन हो जाए। 

खांसते वक्त टिशू का करें इस्तेमाल
इस बात का ध्यान रखें कि आप खांसते वक्त टिशू का इस्तेमाल करें। टिशू को आप अपनी पैंट की पॉकेट में या फिर जो भी बैग साथ में कैरी कर रहे हैं उसमें रख सकते हैं। ताकि जब भी आपको या फिर आपके साथ मौजूद किसी भी अन्य सदस्य को खांसी आए तो आप उसे तुरंत टिशू निकालकर उन्हें दे सकें।

सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
घूमने के दौरान इस बात का जरूर ख्याल रखें कि आपके पास सैनिटाइजर हो। थोड़ी थोड़ी देर में सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। इसके साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि आप वहां पर किसी भी चीज को ना छुएं। ऐसा करके आप खुद को कोराना की चपेट में आने से बचा सकते हैं। 

खानपान का रखें ख्याल 
वैसे तो बाजार में इस वक्त सारी दुकाने खुल चुकी हैं। इसलिए जब भी किसी भी दुकान से कुछ भी खाएं तो पहले ये सुनिश्चित कर लें कि वहां पर साफ सफाई हो। इसके साथ ही दुकान में मौजूद सभी लोग कोरोना काल के नियमों का पूरी तरह से ध्यान रख रहे हों।