डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा के साथ 53 विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं की बैठक
लखनऊ भाजपा दफ्तर की बैठक से पार्टी उत्साहित
लखनऊ (LUCKNOW): आने वाले एमएलसी चुनावों में लखनऊ खंड क्षेत्र के लिए भाजपा आश्वस्त नजर आ रही दिखती है. पार्टी के राजधानी दफ्तर में सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की अगुवाई में दोनों एमएलसी सीटों के लिए पिछले दो दिनों से जारी मनन-मंथन का कुछ यही लब्बो-लुआब रहा.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने स्नातक-एमएलसी सीट के लिए लखनऊ खंड क्षेत्र से युवा नेता इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह पर भरोसा जताया है, वहीं शिक्षक-एमएलसी सीट के लिए उमेश द्विवेदी को टिकट दिया गया है.
चुनावी तैयारियों को और तेज करने, साथ ही जमीनी हकीकत आंकने के लिए, लखनऊ दफ्तर पर 7 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों के आला नेताओं का दो दिन लगातार चिंतन-मनन चला. लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, बाराबंकी, रायबरेली और प्रतापगढ़ से जुटे प्रभारियों, संयोजकों, समन्वयकों और दूसरे नेताओं की रायशुमारी में यह निकल कर आया कि भाजपा विरोधी दलों और दूसरे नेताओं से मीलों आगे है, जरूरत यह है कि इस बढ़त को बनाये रखा जाये. माना गया कि दूसरे प्रत्याशियों से बेहतर दावेदारों की वजह से जीत भाजपा के पाले में आती दिख रही है.
मसलन, स्नातक क्षेत्र एमएलसी सीट के लिए पार्टी ने जिस प्रत्याशी, इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, को मैदान में उतारा है वो अपनी साफ-सुथरी छवि, जमीनी जुड़ाव और सौम्य छवि के चलते पहले से ही लोकप्रिय रहे हैं. कहा जा रहा है कि निजी छवि, भाजपा का ताकतवर संगठन औऱ पार्टी के अपने वोट बैंक लखनऊ क्षेत्र की स्नातक-एमएलसी सीट पक्की कर रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने तो स्वीकार किया, “अवनीश सिंह शिक्षकों, छात्रों और कॉलेजों के मसलों पर मुझसे लगातार चर्चा करते हैं, नई शिक्षा नीति के स्वरूप पर भी इनके फीड-बैक से मदद मिली”.
शिक्षक-एमएलसी प्रत्याशी उमेश द्विवेदी के बारे में भी कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है. भाजपा प्रत्याशी की शिक्षकों पर व्यापक पकड़ इस सीट पर भी भाजपा के लिए उम्मीद बन रही है.
गौरतलब है कि प्रदेश में विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आठ-आठ विधान परिषद सदस्य चुने जाते हैं. इन 16 एमएलसी में 11 का कार्यकाल 6 मई 2020 को पूरा हो रहा है. इनमें पांच एमएलसी स्नातक क्षेत्र के हैं और 6 शिक्षक क्षेत्र के.