Breaking News

पूर्वांचल के दिग्गज ब्राहम्ण परिवार में अंग्रेजी बहू की एंट्री, सांसद रितेश पांडे संग कैथरीना

यूपी की अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से युवा सांसद रितेश पांडे ने फेसबुक पर अपनी होने वाली दुल्हन का ऐलान कर दिया। रितेश ब्रिटेन की कैथरीना से शादी कर रहे है जो कि सायकॉलजी में डॉक्टरेट कर रही है। कैथरीना के पिता इंग्लैंड में डॉक्टर है। रितेश ने कोरोना के कारण कोई आयोजन होने पर आशंका जताते हुए फेसबुक पर शुभचिंतकों से आशीर्वाद मांगा है।

रितेश और कैथरीना एक-दूसरे को कई सालों से जानते है और प्रेम करते है। हालांकि अभीतक ये पता नहीं चला कि रितेश, कैथरीना से कब कहां और कैसे मिले और इस समय दोनों कहां है। इस बीच अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना के कारण इंटरनेशनल फ्लाइट्स के आवागमन पर प्रतिबंध लगा है। इसलिए देसी सांसद और विदेशी दुल्हन भारत में ही है।

रितेश पांडे पूर्वांचल के के दिग्गज ब्राहम्ण परिवार से संबंध रखते है। इनके पिता राकेश पांडे पूर्व सांसद औऱ चाचा पवन पांडे विधायक रह चुके है। इनके चाचा कक्कू पांडे नेतागिरी में दम भरते रहते है तो भाई पिस्टल पांडे की दबंगई तो पूरे देश ने देखी है। रितेश 2017 में बसपा के टिकट से विधायक बने और 2019 में बसपा के ही टिकट पर सांसद बने। युवा और अच्छे वक्ता होने के चलते रितेश ने मायावती का विश्वास जीता और अब बसपा के संसदीय दल के नेता है।

बड़े राजनीतिक परिवार और बड़े नेता होने के बावजूद रितेश ने जो फैसला लिया वह उनकी आधुनिक सोच को साबित करती है…क्योंकि भारत की राजनीति में नेता की निजी जिंदगी ही उसका राजनीतिक भविष्य तय करती है। जिसके डर से नेता समाज के बंधनों में मजबूरन बंधा रहता है लेकिन रितेश ने प्यार और राजनीति में no compromise का रास्ता चुना…औऱ अंग्रेजी दुल्हनियां ले आए।