लखनऊ वासियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है यह से ना जाए वर्ना फस जाएंगे। थानाक्षेत्र-आलमबाग स्थित मवैया रेलवे ब्रिज के नीचे आरसीसी सड़क की मरम्मत का कार्य रेलवे विभाग द्वारा 29 दिसंबर, 2023 से 18 फरवरी, 2024 तक प्रस्तावित था। परन्तु निर्माण कार्य पूर्ण ना होनें के कारण यह डायवर्जन को अग्रिम आदेश तक बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में यदि आप इस तरफ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो चार्ट देखकर ही घर से निकलें। नहीं तो जाम में फंस सकते हैं। चालानी कार्रवाई भी हो सकती है।
यातायात डायवर्जन
1.कानपुर रोड एवं अवध चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात आलमबाग टेढ़ी पुलिया से दाहिने अथवा आलमबाग चौराहे से दाहिने फतेहअली तालाब चौराहा, कुंवर जदुनाथ चौक चौराहे से बांए केकेसी ओवरब्रिज के नीचे से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
2.चारबाग की तरफ से एवं चारबाग बस स्टैण्ड से कानपुर, रायबरेली, प्रयागराज को जाने वाला यातायात मवैया ओवर ब्रिज के नीचे से नहीं जा सकेगा। यह यातायात चारबाग गुप्ता तिराहा, रविन्द्रालय तिराहा, केकेसी ठाकुर ट्रांसपोर्ट तिराहे से दाहिने मुड़कर केकेसी ओवरब्रिज के नीचे से कुंवर जदुनाथ चौक चौराहे से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।