Breaking News

राहुल के बयान पर PM मोदी ने किया सवाल, कहा - मेरे काशी के बच्चों को कांग्रेस के युवराज ने नशेड़ी कहा, कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत क्यों ?

राहुल के बयान पर PM मोदी ने किया सवाल, कहा – मेरे काशी के बच्चों को कांग्रेस के युवराज ने नशेड़ी कहा, कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत क्यों ?

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है यहां पीएम मोदी ने बनास डेयरी को उद्घाटन किया। इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 10 साल में काशी ने मुझे बनारसी बना दिया है। यहां आए बिना मेरा मन नहीं लगता है। हमारी सरकार अन्नदाता को ऊर्जादाता बना रही है। पूर्वांचल में नौकरी के नए अवसर बनेंगे। काशी में कचरे से कंचन बनाने का नया मॉडल आया। वाराणसी में विकास का डमरू बज चुका है। कांग्रेस के युवराज ने मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कहा, लेकिन वो नहीं जानते हैं कि बनारस के साथ-साथ यूपी का अपमान कोई नहीं भूलेगा।

पीएम मोदी ने आगे कहा, इस बनास डेयरी की वजह से काशी संकुल में रोजगार के हजारों नए अवसर पैदा होंगे। अनुमान के मुताबिक, इस पूरे इलाके में 3 लाख से ज्यादा किसानों की आय बढ़ेगी। काशी तो कचरे से कंचन बनाने के मामले में एक मॉडल के रूप में देश में सामने आ रही है। आज ऐसी ही एक और प्लांट का लोकार्पण हुआ है, जहां प्रतिदिन शहर से निकलने वाले 600 टन कचरे को 200 टन चारकोल में बदलेगा।

इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव के समय साथ आते हैं और बाद में सन्नाटा छा जाता है। बनारस के साथ-साथ पूरा यूपी जानता है कि माल वही है, बस पैकिंग नई है। आज पूरे देश में बस एक ही मूड है, अबकी बार मोदी की गारंटी है। यूपी ने भी सारी सीटें मोदी को देने का फैसला किया है। काशी यूपी ही नहीं देश की एक महत्वपूर्ण खेल नगरी बनेगी। आने वाले पांच सालों में निवेश और नौकरी इसके हब के रूप में काशी की भूमिका सशक्त होगी।

विरोधियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, आजकल तो इनके गुस्से और बौखलाहट का एक और भी कारण है। इनको काशी और अयोध्या का नया स्वरूप बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। ये अपने भाषणों में राम मंदिर को लेकर कैसी-कैसी बातें करते हैं। मैं ये नहीं जानता था कि कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *