Breaking News

Sharad Pawar

Maharashtra Politics: क्या BJP का दामन थामेंगे Sharad Pawar, भतीजे Ajit Pawar के साथ सीक्रेट मीटिंग, बढ़ गई कांग्रेस की चिंता, सुप्रिया सुले-जयंत पाटिल को भी बड़ी पेशकश

महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। दरअसल बात ये है कि बीते दिनों एनसीपी (NCP) चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) और अजीत पवार (Ajit Pawar) की सीक्रेट मीटिंग हुई। शरद पवार (Sharad Pawar) और अजीत पवार की इस मीटिंग के अलग अलग मायने निकाले जा रहे है। इसी बीच ये भी कहा जा रहा है कि बीजेपी (BJP) ने अजीत पवार (Ajit Pawar) के जरिए एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) को एक बड़ी पेशकश दे दी है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सभी अटकलों पर खुद शरद पवार ने इंकार किया है कि वो बीजेपी (BJP) के साथ जाने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं और ना ही बीजेपी के साथ जाने वालों में कोई संबंध हैं, ना ही महाविकास अघाड़ी में कोई भ्रम हैं।

‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर NCP प्रमुख शरद पवार ने भाजपा पर बोला हमला

Maharashtra Politics: पृथ्वीराज चव्हाण ने एक बड़ा दावा

अघाड़ी में सहयोगी कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने एक बड़ा दावा किया है। पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया कि, बीजेपी ने अजीत पवार के जरिए शरद पवार को बड़ी पेशकश की है। एक अखबार ने पृथ्वीराज चव्हाण के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि, बीजेपी ने केंद्र में कृषि मंत्री बनाने और नीति आयोग के अध्यक्ष पद का आफर दिया है। शरद पवार के अलावा सांसत सुप्रिया सुले और विधायक जयंत पाटिल को मंत्री बनाने की पेशकश की है।

BJP विधायक के पिता ने योगी मोदी को बदनाम करने को लेकर चली नई चाल, बुलाई किसान पंचायत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में शरद पवार और अजीत पवार के एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी। ये मीटिंग पुणे में एक उघोगपति के घर पर हुई थी। गौरतलब है कि इस साल जुलाई के महीने में अजीत पवार ने अपने चाचा और एनसीपी चीफ शरद पवार से बगावत कर महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे।

Maharashtra Politics: सुप्रिया सुले का इंकार

सुप्रिया सुले की अगर हम बात करें तो उन्होंने किसी भी तरह की पेशकश से साफ इंकार किया है। उन्होंने कहा कि, ‘किसी ने मुझे कुछ भी ऑफर नहीं किया है और न ही मुझसे बातचीत की है। आपको उनसे (महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं) से पूछना चाहिए कि, वे ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं। मुझे नहीं पता है। मैं व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, गौरव गोगोई जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हूं लेकिन मैं महाराष्ट्र में उनके नेताओं के संपर्क में नहीं हूं।

हाल ही में जब विधायक जयंत पाटिल से पत्रकारों ने पूछा कि चर्चा है कि आप कुछ दिनों में कैबिनेट में नजर आएंगे, क्या आपके पास बीजेपी से कोई आफर है? सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘ऐसी चर्चाएं हमेशा चलती रहती है. खबरें हैं कि कोई भी विधायक कभी भी मंत्री बन सकता है। हालांकि, इस खबर को दिल पर न लें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *