Breaking News

‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं’, संसद में गूजीं आवाज

बॉलिवुड में ड्रग्स का मुद्दा इस समय संसद तक पहुंच गया है।सपा सांसद जया बच्चन ने बीजेपी सांसद रवि किशन पर ड्रग्स मामले पर  हमला किया।.जया बच्चन ने बिना नाम लिए बीजेपी के सांसद रवि किशन पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि ये शेम है जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं ये गलत बात है। जया बच्चन ने कहा है कि ड्रग्स से बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। बता दें कल लोकसभा में बीजेपी सांसद रविकिशन ने लोकसभा में ड्रग ट्रैफिकिंग के मसले को उठाया था। बीजेपी सांसद ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। एनसीबी ने कई लोगों को पकड़ा है। इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र सरकार से इसकी बड़े स्तर पर जांच करने की अपील भी की थी।

अब इस पर रवि किशन ने प्रतिक्रिया दी है। भाजपा सांसद ने कहा कि वह बच्चन के बयान से आहत हैं। वही रवि किशन ने कहा कि ‘जय बच्चन जी ने मेरा पूरा बयान नहीं सुना है  उन्होंने कहा कि मैं बच्चन परिवार का काफ़ी सम्मान करता हूं और मुझे उम्मीद है कि ड्रग्स के खिलाफ अभियान में वे साथ देंगी। रवि किशन ने कहा कि मैंने कभी यह नहीं कहा कि ‘बॉलीवुड गटर है लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो इस इंडस्ट्री को ड्रग्स के माध्यम से खोखला कर रहे हैं।  उनकी यह मुहिम इसके खिलाफ है।

क्या है पूरा मामला ?

कहा कि ‘जब बॉलीवुड में ड्रग्स की बात शुरू हुई है तो इसे पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए. मोदी जी देश में सफाई का अभियान चला रहे हैं और जो कुछ लोग बॉलीवुड में इस जहर को फैला रहे हैं उसे खत्म करना चाहिए। इसके पीछे उन्होंने पड़ोसी देश की साजिश भी इसे बताया। रवि किशन का कहना है कि यह आने वाली पीढ़ी के लिए और उनके बच्चों के लिए काफी जरूरी है। ड्रग माफिया के खिलाफ होने पर उन्हें एक तरह से खतरा भी लगता है लेकिन वह इस मुहिम को चलाते रहेंगे।