सब कुछ बेच दूंगा दो घूंट प्याले के लिए…ये कहावत सच है 100 प्रतिशत सच है..क्योंकि शराब से प्यास बुझाने के लिए एक बाप ने अपने बेटे को बेच दिया। पचास हजार की गड्डी लेकर गोदनामा भी लिख दिया। लेकिन इस कहानी में शराब के लिए सब कुछ बेच देने वाला पिता ही नहीं हिंदुस्तानी मां की ममता भी है। जो अपने बेटे के लिए सब कुछ बेच सकती है और हर अनमोल चीज को त्याग सकती है।
उन्नाव के सहजनी में नशेबाज पिता ने अपने नवजात बेटे का सौदा कर उसे सुशील कुमार को पचास हजार में बेच दिया। बेटे के बेचे जाने की खबर जैसे ही मां प्रिया को लगी उसने पति से पैसे छीने और गंगाघाट कोतवाली पहुंच गई। मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बेटे को बरामद कर मां के हवाले कर दिया। इस दौरान शराबी पिता फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
बच्चे को गोद लेने वाले सुशील कुमार ने बताया कि हमारी शादी को कई साल हो गए। फिर भी हमारे कोई संतान नहीं है। मुझे ऑफर मिला तो मैंने साठ हजार रुपए देकर बच्चे को गोद ले लिया और गोदनामा भी लिखा लिया। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि पति की तलाश जारी है… शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आज के दौर में ऐसे कलयुगी और नशेबाज पिता की हरकत समाज के लिए चिंताजनक घटना है। लेकिन मां की ममता आज भी सतयुग, त्रेता और दवापर जैसी है इस बात को कोई नहीं झूठला सकता।