Breaking News

मिस्टर बेरोजगार की तख्ती टांगे सपा कार्यकर्ताओं ने कपड़े उतारकर मांगी भीख..

वाराणसी में आईएम मिस्टर बेरोजगार की तख्ती टांगे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। हरिश्चंद्र घाट से सोनारपुरा तक जुलूस निकालकर कार्यकर्ताओं ने रास्ते में पड़ने वाले दुकानदारों से भीख मांग कर विरोध जताया।

पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने कपड़ा उतारकर हाथों में कटोरा लेकर सड़क पर घूम-घूम कर भीख मांगी। वह गले में तख्तियां लटकाए हुए थे, जिन पर लिखा था 17 सितंबर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस, साहब युवा मांगे रोजगार, आईएम मिस्टर बेरोजगार। सरकार से मांग की आज के दिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस घोषित कर दिया जाए। देश की गिरती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी, सरकारी संस्थाओं का निजीकरण व नौजवानों की बीच नौकरी की कमी को लेकर समाजवादी पार्टी कैंट विधानसभा के अध्यक्ष विवेक यादव, शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष संजय प्रियदर्शी के नेतृत्व में हरिश्चंद्र घाट रोड पर पर प्रधानमंत्री का 70वां जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। नेताओं ने कहा कि देश की गिरती अर्थव्यवस्था बढ़ती बेरोजगारी, सरकारी संस्थाओं का निजी करण व नौजवानों की बीच नौकरी की कमी इन सभी मुद्दों पर मोदी सरकार फेल दिखती है। यह सिर्फ और सिर्फ सरकार की दिशाहीन नीतियों जैसे कि रातों-रात नोटबंदी कर देना, बिना किसी नीति के जीएसटी लागू करने का नतीजा है। जिसका भुगतान आज सारे देश की जनता कर रही है।

नौजवानों को देश को बीजेपी सरकार और पूंजीपतियों से आजाद कराना होगा। क्योंकि इस सरकार ने देश को उद्योगपतियों जैसे अडानी, अंबानी का गुलाम बना दिया है। मोदी सरकार जब से आई है देश के महारत्नों को सिर्फ और सिर्फ बेचने का काम कर रही है। जैसे भारतीय रेल, एयर इंडिया, भारत संचार निगम लिमिटेड, एलआईसी, भारत पैट्रोलियम जैसे अन्य महारत्नों को उद्योग पतियों के हाथ बेचने का काम कर रही है। ऐसे निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने और देश को बीजेपी से आजाद कराने का समय आ गया है। प्रदर्शन में दिलीप कश्यप, आशीष शर्मा, चंदन दुबे, प्रकाश सहानी, ललित सिंह, किशन चौरसिया, सूरज बिंद, सुनील यादव बच्चा, अंकित प्रजापति, साहिल यादव आदि शामिल रहे।