Breaking News

पत्रकार की पत्नी का खाकी वर्दी पर आरोप, आप के कारण “मर गया मेरा रतन”

बलिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद से लोगों में आक्रोश भरा है. यहाँ सियासी लोगो ने अपनी राजनीति भी शुरू कर दी, तो वही पत्रकार की पत्नी ने अपना दर्द बया करते हुए यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और कुछ सवाल उठाये पत्रकार की पत्नी ने कहा जिस वक़्त उनको उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी उस समय उनको वहां से मदद नहीं मिली अगर समय रहते मदद मिलती तो शायद रतन बच जाता।

बलिया में पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए पत्रकार की पत्नी प्रियंका सिंह का कहना है कि तत्कालीन थानाध्यक्ष फेफना शशि मौली पांडेय इस हत्याकांड में उतने ही दोषी हैं, जितने की रतन सिंह को गोली मारने वाले बदमाश। जब उनके पति रतन सिंह को लाठी-डंडों से पीटा जा रहा था तो शशि मौली मौके पर मदद करने की बजाय वहां से भाग निकले। यदि उन्होंने बदमाशों को ललकारा होता तो उनकी हिम्मत रतन सिंह को गोली मारने की नहीं होती और मेरा रतन आज जिंदा होता। प्रियंका कहती हैं उन्हें शशि मौली से ही नहीं पुलिस की वर्दी से नफरत हो गई है। प्रियंका कहती हैं शशि मौली ने अपराधियों के साथ मिलकर उनके पति की हत्या कराई है। जब तक सरकार शशि मौली को बर्खास्त नहीं करती और उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं होता वह चुप नहीं बैठेंगी।