Breaking News

अस्पताल की लापरवाही ने ली बच्ची की जान, परिवार को दी हवालात की धमकी..

उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर के एक निजी नर्सिंगहोम संचालक का मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करने का वीडियो वायरल हुआ है। इलाज के दौरान मासूम की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजनों को संचालक ने धमकाया कि- पुलिस बुलाऊं। शराफत से बच्चा लेकर निकल जाओ वरना यहीं से हवालात भेजवा दूंगा…।

रायबरेली जिले के डॉक्टर की दबंगई उजागर होने के बाद सीडीओ ने एसडीएम सदर और एसीएमओ की टीम गठित कर जांच करके रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। नसीराबाद थाना क्षेत्र के परैया गांव का रहने वाला जावेद वारसी को अपनी पांच साल की भांजी को लेकर शहर के एक नर्सिंगहोम में इलाज कराने के लिए लाया था। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। आरोप है कि रात में तबियत खराब होने के बाद भी डॉक्टर उसे देखने के लिए नहीं आए। इलाज में लापरवाही की गई। रात में बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने नाराजगी जताई। वीडियो वायरल होने को सीडीओ ने गंभीरता से लिया मामला वायरल वीडियो में पहले अस्पताल के स्टाफ ने परिजनों का मुंह बंद करने का प्रयास किया और बाद में नर्सिंगहोम के संचालक ने पहुंचकर चुप रहने, नहीं तो पुलिस बुलवाने की धमकी दी। वीडियो वायरल होने के बाद सीडीओ अभिषेक गोयल ने मामले को गंभीरता से लिया है।

मामले में एसडीएम सदर और एसीएमओ की जांच टीम गठित की गई है। टीम जांच करने के लिए नर्सिंगहोम भी पहुंच गई है। सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जो भी वीडियो वायरल हुआ है, उसको देखने से ही प्रतीत हो रहा है कि चिकित्सक को ऐसा नही करना चाहिए। मामले की जांच को टीम भेजी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नर्सिंगहोम संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।