सुलतानपुर में खाद की दुकानों पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। छापे के दौरान 11 दुकानों से नमूना लिया। अनियमितता मिलने पर एक बिक्रेता का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।
जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए डीडी व जिला कृषि अधिकारी विनय वर्मा ने तहसील के अधिकारियों के साथ जयसिंहपुर, लम्भुआ, सदर तहसील के उर्बरक की दुकानों का निरीक्षण किया। 26 दुकानों पर अधिकारियों ने चेकिंग कर 11 नमूने लिए । पांच बिक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। बिरसिंहपुर में एक दुकान का लाइसेंस निलंबित किया। पास मशीन से खाद का वितरण करने का निर्देश दिया गया।