Breaking News

सुलतानपुर: बेरोजगारी को लेकर NSUI के कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस में किया प्रदर्शन

सुल्तानपुर बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर गुस्साए नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के दफ्तर मे जा कर ताली और थाली के माध्यम से सोती सरकार को जगाने का कार्य किया है। इस बीच मौजूद रहे जिलाध्यक्ष मानस तिवारी,और उपाध्यक्ष रणबीर सिंह राणा ने कहा 1 सप्ताह के अंदर छात्रों की फीस माफ नहीं हुई तो छात्र सड़क पर उतरकर भूख हड़ताल करने पर मजबूर होगा।

आपको बता दे मोदी सरकार की नीतियों से तंग आकर अब युवाओं और विद्यार्थियों ने एक बड़ा मुहिम सरकार के खिलाफ छेड़ दिया है। वही सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष मानस तिवारी ने बताया की देश मे बेरोजगारी आपने उच्च स्तर पर है एक तरफ सरकार छात्रों को छात्रवृत्ति देने से मना कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ जिले के सारे अधिकारियों के कानों में जाल आंखों पर पट्टी बंधी हुई है,उन्हें छात्रों का दुख दर्द महसूस नहीं होता छात्रों की समस्याएं नहीं दिखाई पड़ती जिले के सारे अधिकारी अपनी-अपनी पीठ थपथपाते हुए सरकार की वाहवाही करने में लगे हुए हैं

वही उन्होंने कहा जहां एक तरफ प्राइवेट स्कूल व कॉलेज के बच्चों को स्कूल से निकालने की रोज धमकी मिल रही है वहीं दूसरी तरफ जिले का जिलाधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है नोएडा से लेकर सभी बड़े छोटे शहरों में जिलाधिकारी द्वारा फीस माफ किया जा रहा है फिर हमारे सुल्तानपुर के जिला अधिकारी जी इस मामले को गंभीरता से क्यों नहीं ले रही हैं।

वही जिला उपाध्यक्ष रणबीर सिंह राणा ने कहा कि छात्र देश की नीव होते हैं और यह सरकार छात्रों को शिक्षा से दूर करना चाहती है, महासचिव राघवेंद्र सिंह ने कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर छात्रों की फीस माफ नहीं हुई तो छात्र सड़क पर उतरकर भूख हड़ताल करने पर मजबूर होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी इस मौके पर अमितपांडेय,विष्णु कांत सिंह अंकित सिंह अभिषेक तिवारी सत्यम सिंह शुभम शर्मा आलोक पटेल अभिषेक सिंह योगेश सिंह क्रांतिवीर तिवारी संजीव मिश्रा अभिनव वर्मा इरफान खान आदि छात्र नेता मौजूद रहे।