आज पीएम मोदी का 70वां जन्मदिन है। जिसके लिए बीजेपी पार्टी ने खास तैयारियां की है। बीजेपी ने इस मौके पर सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया है। जो 14 से 20 सितंबर तक चलेगा। पीएम मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह में मंडल से लेकर बूथ स्तर तक काम करेंगे।. वही हर एक इकाई के कार्यकर्ता अपने-अपने स्थानों पर सेवा के अलग-अलग काम करेंगे।. इस बारे में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि चाहे वो अस्पताल में फल वितरण हो, बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराना, रक्तदान जैसे अनेक कार्य हर जगह किए जाएंगे।
इस देशव्यापी ‘सेवा सप्ताह’ अभियान के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी संगठनात्मक इकाइयों और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग सेवा गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार, सेवा सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की थीम ’70’ रखी गई है, क्योंकि यह PM मोदी का 70वां जन्मदिन है। बीजेपी देश के हर मंडल में 70 दिव्यांग लोगों को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध करा रही है।
साथ ही 70 नेत्रहीनों को चश्मे भी दिए जाएंगे। इसी तरह कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए अस्पतालों और गरीबों को फल वितरित किए जायेंगे। और बूथ स्तर पर 70 पौधे भी लगाए जाएंगे। इस दौरान साफ-सफाई पर भी जोर दिया जा रहा है। हर जिले के 70 गांवों में सफाई कार्यक्रम चल रहा है और लोगों को प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ दिलाई जाएगी।