रामपुर से सपा सांसद आजम खां के करीबी गुड्डू मसूद को बुधवार दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुड्डू के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उनकी संपत्ति कुर्क करने को मुनादी भी कराई थी।
पूछताछ में सामने आया है कि वह 2016 में दिल्ली घूमने आया था। बाद में बताया कि वह लॉकडाउन में यहां आ गया। जब दिल्ली में कहां रहता है पूछा गया तो उसने कभी जामा मस्जिद, कभी निजामुद्दीन तो कभी जामिया इलाके में रहने की बात की।
गुड्डू जौहर यूनिवर्सिटी में शामिल शत्रु संपत्ति के मुतवल्ली हैं। गुड्डू से बुधवार को पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की। आजम की जमीन से संबंधित मामलों के लिए गठित एसआईटी ने भी गुड्डू से पूछताछ की है।
पुलिस को गुड्डू की लंबे समय से तलाश थी। ऐसा माना जा रहा है गुड्डू से पुलिस और प्रशासन को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं हैं।