यूपी के कानपुर में वाईफाई का ओरिजिन नेम पाकिस्तान जिंदाबाद रखने पर कानपुर में देर रात कबाड़ी वाली गली में हड़कम्प मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक उस वाईफाई राउटर की तलाश में लगी रही जिसका यह नाम रखा गया था। इस घटना की जानकारी पुलिस को एक प्राइवेट कर्मी ने दी।
कबाड़ी मार्केट निवासी प्राइवेटकर्मी अमित शुक्ला ने बताया कि रात वह काम से अपने घर लौटे। उसी दौरान उन्हें दफ्तर से फोन आया जिसमें उन्हें यह जानकारी दी गई कि एक पीडीएफ फाइल उन्हें भेजी गई है। जिसे खोलकर वह देख लें। इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल निकाला और उसे घर में लगे वाईफाई से कनेक्ट करने के लिए उसे ऑन किया। आसपास के कई वाईफाई के ओरिजिन नेम मोबाइल पर आ गए। जिसमें से एक नाम पाकिस्तान जिंदाबाद था। यह देख अमित शुक्ला ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे दी। एसपी साउथ का चार्ज देख रहे सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है। पुलिस उस राउटर को खोज रही है जिसमें इस नाम का प्रयोग किया गया है। राउटर मिलने के साथ उचित कार्रवाई की जाएगी।