उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल जिलों में बिजली गिरने से 18 लोगो की मौत हो गई। वाराणसी में भी खराब मौसम की वजह से भारी नुकसान हुआ है। मरने वाले लोगों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है।
आजमगढ़, वाराणसी और विंध्य मंडल के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें गाजीपुर में पांंच सोनभद्र और बलिया में चार-चार, जौनपुर में दो तथा चंदौली में एक व वाराणसी में दो की जान गई है। वाराणसी में मौसम ने भारी नुकसान पहुंचाया। कपसेठी क्षेत्र के लखनसेनपुर गांव में बिजली गिरने से गर्भवती महिला की मौत हो गई और उसकी सास झुलस गई। वहीं, रोहनिया क्षेत्र के बैरवन गांव में खेत में काम कर रहे महेश पटेल की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। इसी गांव में एक महिला झुलस गई और एक व्यक्ति के घर की दीवार फट गई। उसी समय बिजली गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरसती को सेवापुरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सरिता के पति शंकर पटेल ने बताया कि वह एक बच्चे की मां थी और इस समय गर्भवती थी। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान राजाराम ने उपजिलाधिकारी को दी है।
वहीं, बैरवन निवासी महेश पटेल अपनी पत्नी इंद्रा देवी और मां के साथ गेंदा के फूल के पौधों पर मिट्टी डाल रहा थे। बिजली चमकी तो तीनों पास ही स्थित मड़ई में चले गए। कुछ देर बाद महेश खेत से फावड़ा लाने गया, तभी उस पर बिजली गिरी। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महेश की मौत के बाद पिता रघुवर पटेल, मां नवरंगी देवी और पत्नी इंद्रा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि महेश की दो साल की एक बेटी है। बैरवन गांव में ही महेंद्र पटेल की पत्नी सलमा देवी (35) खेत से घर जा रही थी। बिजली की चपेट में आकर सलमा झुलस गई। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया हैं। इसी गांव के रामकिशुन पटेल के मकान पर बिजली गिरने से दीवार फट गई।