Breaking News

प्रतापगढ़: पत्नी और मासूम बेटी को पिलाया जहर, बेटी की मौत

घरेलू विवाद में बाघराय के रामपुर कोटवा निवासी मोनू यादव ने पत्नी ज्योति और मासूम बेटी दीप्ति को जहर पिला दिया। उपचार के दौरान बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

आपको बता दे मोनू यादव पुत्र रामनरेश की शादी हथिगवां के मधुकरपुर निवासी रमाशंकर यादव की बेटी ज्योति के साथ 9 साल पहले हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही मोनू ज्योति के साथ मारपीट करता था। इसे लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी थी, लेकिन मोनू की आदत में बदलाव नहीं हो रहा था। रविवार की सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। आरोप है कि मोनू ने पत्नी ज्योति व चार साल की मासूम बेटी दीप्ति को जहर पिला दिया, जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गई। दोनों को उपचार के लिए बिहार के एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाया गया ।

हालत गंभीर होने पर परिजन ज्योति और दीप्ति को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले गए। देर शाम दीप्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर ज्योति के मायके से पिता रमाशंकर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए आरोप लगाया कि मोनू ने उसकी बेटी व नातिन को जहर पिलाया है। मौके पर पहुंची बाघराय पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोनू घर से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बाघराय के प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में यही बात सामने आ रही है कि मोनू ने ही विवाद के बाद पत्नी व बेटी को जहर पिलाया है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।