Breaking News

रायपुर: बेटे को फोन किया-पिता मर गए शव ले जाओ, वीडियो कॉल पर पिता बोले- “मैं तो अभी जिंदा हूं”

कोरोना के मरीजों के इलाज में व्यस्त आंबेडकर अस्पताल स्टाफ ने सोमवार को गजब ही कर दिया। अस्पताल से एक युवक काे फोन किया गया कि तुम्हारे पिता की मौत हो गई है उसका शव रिसीव करने आओ।

फार्म पर दस्तखत करो ताकि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जा सके। युवक के यह सुनकर होश उड़ गए। उसने वाट्सएप से वीडियोकॉल किया। उधर से पिता बोले-मैं तो जिंदा हूं।
कोरोना के मरीजों के इलाज में व्यस्त आंबेडकर अस्पताल स्टाफ ने सोमवार को गजब ही कर दिया।

अस्पताल से एक युवक काे फोन किया गया कि तुम्हारे पिता की मौत हो गई है उसका शव रिसीव करने आओ। फार्म पर दस्तखत करो ताकि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जा सके। युवक के यह सुनकर होश उड़ गए। उसने वाट्सएप से वीडियोकॉल किया। उधर से पिता बोले-मैं तो जिंदा हूं। एक जिंदा मरीज की मौत की सूचना से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।

आंबेडकर अस्पताल में हुई इस लापरवाही का शिकार संतोषी नगर में रहने वाला एक परिवार हुआ। दो दिन पहले वहां कोरोना संक्रमित होने के बाद एक सदस्य को इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया था। इलाज के दौरान अस्पताल से मरीज के बेटे के मोबाइल पर काॅल कर उसकी मृत्यु होने की जानकारी दी गई।

अपने को खोने की सूचना से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा, लेकिन बेटे को इस जानकारी पर विश्वास नहीं हुआ और उसने अपने पिता के फोन पर कॉल किया, तो पिता की आवाज सुनकर वह चकित हो गया। उसने वीडियोकॉल कर अपनी सलामती की जानकारी परिवार को देने की बात कही, जिस पर अधेड़ ने वीडियोकॉल के माध्यम से अपने घरवालों को बताया कि मैं जिंदा हूं।

अफसरों तक पहुंचा मामला :
इस मामले की जानकारी एक आला अफसर को दी गई, तो उन्होंने संबंधित स्टाफ की खैर-खबर ली और उनके द्वारा गलती स्वीकारते हुए क्षमा भी मांगी गई। इस वाकये की जानकारी एक जनप्रतिनिधि को भी गई थी, जिसके बाद लापरवाही मीडिया तक आ पहुंची। हालांकि परिवार ने भविष्य में इलाज में कोताही करने या दीगर आशंकाओं के चलते अपना नाम न देने की गुजारिश मीडिया से की।

अफसरों ने दिए सख्त निर्देश :
मरीज का उपनाम कुर्रे बताया जाता है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार वार्ड में उपनाम को लेकर हुई गफलत में ऐसी गलती हुई। स्टाफ ने फार्म देखकर परिजन को फोन लगा दिया। हालांकि उधर से वीडियोकॉल किए जाने के बाद फटकार पड़ी और मामला प्रशासन के संज्ञान में भी आया। कई घंटे तक इसे लेकर हड़कंप मचा रहा।