Breaking News

बलशाली या बाहुबली सब में मची है खलबली, मुख्तार-अतीक पर भारी अब राजाभैया की बारी

उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुनील भराला ने सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को माफ़िया करार दिया है. प्रतापगढ़ में योगी सरकार द्वारा माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी पर कार्रवाई की चर्चा करने के दौरान सुनील भराला ने राजा भैया को भी माफ़िया गुंडा बताते हुए उनके ऊपर भी शिकंजा कसने की बात कही. कुंडा के डाक बंगले में मीडिया से सुनील भराला ने बताया कि सरकार में राजा भैया पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. सरकार द्वारा जाच कराई जा रही है कि कहीं अवैध कब्जा तो नहीं है? सरकारी जमीन तो कहीं नहीं दबाई गई है? सुनील भराला ने कहा कि इन सब जांच के लिए हमारे अधिकारी लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि यूपी में राजा भैया ही नही बल्कि कोई भी गुंडा, माफिया इस सरकार में नही बचेगा. जिनको लोग बडा कहते थे, हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. अभी तक माफियाओं की 266 करोड़ रुपये की संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई की गई है.

बता दें सुनील भराला श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष और दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री हैं. उन्हें कुंडा, बाबागंज विधानसभा 2022 के चुनाव का प्रभारी भी बनाया गया है. कुंडा पहुचे राजमंत्री ने इस दौरान बहेरिकपुर स्थित एक कॉलेज में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया, साथ ही बूथ सेक्टर और बूथ प्रभारियों के साथ 2017 में मिली हार की समीक्षा भी की. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र, भूपेंद्र शुक्ल समेत कई भाजपा के नेता मंत्री के साथ मौजूद थे