Breaking News

UP : बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, टाटा मैजिक पर अचानक पलटा तेज रफ्तार कंटेनर, तीन की मौत

UP : बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, टाटा मैजिक पर अचानक पलटा तेज रफ्तार कंटेनर, तीन की मौत

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बैराज रोड पर आज उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार कंटेनर सड़क पर चलते हुए छोटे हाथी वाहन पर जाकर पलट गया। हादसे में छोटा हाथी सवार तीन लोग दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनो लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्यवाही में जुट गई।

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 119 पर माउंट लिट्रा स्कूल के पास मंगलवार को लगभग 11:00 बजे उस वक्त हुआ जब हाईवे पर चलते हुए एक छोटे हाथी वाहन पर एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर अचानक से पलट गया।। हादसा इतना भयंकर था कि कंटेनर के नीचे छोटा हाथी दबने से उसके परखच्चे उड़ गए और वह चकनाचूर हो गया।

छोटे हाथी में सवार तीन लोग बुरी तरह दब गए मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा। अस्पताल के डाक्टरो ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वंही इस मामले में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर रामकुमार का कहना है कि बैराज रोड पर हादसा हुआ है। तीन लोग अस्पताल लाये गए थे। तीनों डेड हैं तीनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *