Breaking News

सुल्तानपुर: बेटी की लाश देख पत्रकार पिता का सनसनीखेज खुलासा, पुलिस है असली कातिल

रिपोर्ट- निसार अहमद

सुल्तानपुर: जमीनी रंजिश में युवती पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दिए जाने के मामले में शव घर आने पर कोहराम मच गया। आक्रोशित पिता ने घटना के पीछे पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि पुलिस के दबाव पर तहरीर बदली गई। पक्षपात पूर्ण ढंग से खाकी ने कार्रवाई की है।

बल्दीराय थाना क्षेत्र के ऐंजर अंतर्गत तरणसा गांव में प्रदीप सिंह की बेटी श्रद्धा सिंह की विपक्षियों ने हत्या करने का प्रयास किया। दरवाजे पर पानी भर रही युवती के ऊपर केरोसिन डाल दिया और हाथ पैर बांधकर आग लगा दी । इलाज के दौरान 80% जल चुकी श्रद्धा सिंह की मौत हो गई। शव पैतृक गांव तरणसा पहुंचा है। जहां पर ग्रामीणों का जमावड़ा है। मातमी माहौल है। गांव में कोहराम मचा हुआ है। विदित हो कि 2 जून को जमीनी रंजिश में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई थी। घटना में कई मोटरसाइकिल फूंक दी गई थी। अराजकता के बाद दोनों पक्ष से मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन लग रहे आरोप के अनुसार बल्दीराय थाना पुलिस ने प्रदीप सिंह के साथ पक्षपात किया।

प्रदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ पक्षपात किया है। विवेचना में पुलिस ने जमकर खेल किया गया है। जिसकी वजह से विपक्षियों का हौसला इतना बुलंद रहा कि उन्होंने मेरी बेटी का हाथ पैर बांधकर जला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।