सूबे के समाज़ कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के जन सम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश दूबे को मोबाइल पर मैसेज भेज कर एक करोड़ रुपए की मांग की गई है। रुपए न देने पर गोली मार देने की धमकी भी दी गई है।
इस मामले में श्री दूबे की तहरीर पर शनिवार को पुलिस द्वारा मुक़दमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है। तहरीर के अनुसार बीते 26 अगस्त को दिन मे ग्यारह बजे श्री दूबे के मोबाइल पर इस धमकी का मैसेज आया था।
इसके फ़ौरन बाद मैसेज भेजने वाले व्यक्ति द्वारा फोन भी किया गया था पर निजी व्यस्तता के चलते काल अटैण्ड नही हो पाया था। मैसेज पढ़ने के बाद जब पीआरओ द्वारा मैसेज भेजने वाले के नंबर पर काल किया तो मोबाइल स्वीच आफ था। जो अब तक बंद चल रहा है।
प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया की पुलिस शीघ्र ही मामले का खुलासा करेंगी।