Breaking News

सुल्तानपुर: 80 ग्राम ने पहुंचा दिया हवालात

रिपोर्ट- निसार अहमद

सुल्तानपुर: धम्मौर पुलिस ने 80 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर रात धम्मौर थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि अलीगंज चौकी क्षेत्र के पड़वापुर नहर पुलिया के पास एक युवक स्मैक के साथ खड़ा है। वह स्मैक बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा है।सूचना पर एसओ रवि कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख युवक भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में पुलिस को उसके पास से 80 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ में उसने अपना बाबू लाल सरोज पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी कटैया मजरे ऊँचगांव,थाना धंमौर बताया। बाद में पुलिस ने बाबू लाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। एसओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। उसकी निशान देही पर क्षेत्र में स्मैक के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।आरोपी को गिरफ्तार करने में अलीगंज चौकी इंचार्ज अनूप कुमार सिंह,कांस्टेबल यशवंत प्रताप सिंह व कांस्टेबल शैलेश कुमार शामिल रहे।