Breaking News

सुल्तानपुर: कोरोना पॉजिटिव भाजपा सभासद फरार, आपराधिक मुकदमा दर्ज

सुल्तानपुर कोरोना पाजिटिव भाजपा सभासद मगरु प्रजापति प्रशासन को चकमा देकर अस्पताल से हुआ फरार, वही सभासद के खिलाफ कोतवाली नगर में महामारी फैलाने के अपराध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आपको बता दे सुल्तानपुर जिले के गभड़िया वार्ड के भाजपा सभासद मगरु प्रजापति की 23 अगस्त को अचानक तबियत खराब व सांस लेने मे दिक्कत हो रही थी। तभी परिजनों ने सभासद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका कोरोना टेस्ट एन्टीजन किट से मेडिकल टीम द्वारा जांच किया गया तो सभासद कोरोना पाजिटिव पाये गये।

योगी सरकार के टारगेट पर बाहुबली राजा भइया , खत्म होगा काला साम्राज्य

वही यह जानकारी डाक्टरों द्वारा मगरु सभासद को दी गयी और एल 1 अस्पताल मे भर्ती कराने का प्रबन्ध किया जा रहा था। तभी भाजपा का एक जिम्मेदार सभासद मगरु प्रजापति ने डाक्टरों को चकमा देकर फरार हो गया।

जब इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को मिली तो स्थानीय पुलिस ने सभासद के घर पर तलाश किया तो पता चला कि सभासद बाराबंकी मे है उसके बाद पुलिस ने जब सभासद के मोबाइल पर फोन किया तो मगरु सभासद ने कहा कि मै डेढ़ घंटे मे आ रहा हू स्थानीय पुलिस ने सभासद का इन्तजार करती रही लेकिन मगरु सभासद नही आया तो पुलिस ने सभासद के खिलाफ धारा188/269/270 भा०द०वि० व 3 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत दण्डनीय आपराधिक मुकदमा लिखा गया है ।जिसके तहत। भाजपा सभासद मगरु प्रजापति के खिलाफ कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज किया गया है।