Breaking News

सुल्तानपुर: हलियापुर समिति का घोटालेबाज सचिव, डकार गया किसानों के लाखों रुपए

सुल्तानपुर में साधन सहकारी समिति हलियापुर का एक चौकाने वाला खुलासा और हुआ है। समिति को चलाने के लिए आए 5 लाख रुपये को सचिव ने डकार लिए। पैसा लौटाने के लिए सचिव को कई बार नोटिस भी आया लेकिन विभाग के आलाधिकारी सचिव को बचाने में जुटे है। अधिकारियों की इस मिलीभगत से साफ होता है पैसा सिर्फ सचिव की जेब में नहीं बल्कि कई लोगों के मुंह लगा है। 2019 की गेहूं खरीद में सचिव ने समिति के खाते से 22 लाख रुपये निकाल लिए थे जो आजतक विभाग को वापस नहीं लौटाए।

मामले को लेकर पीसीएफ के प्रबंधक राहुल गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि समिति अधिनियम के तहत धारा 66 व धारा 68 के तहत नोटिस दी गई है। इसके बाद सचिव ने मात्र चार लाख रुपये जमा किया है अब प्राथमिकी दर्ज करवाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

सहायक विकास अधिकारी सहकारिता राजेश कुमार पांडे ने बताया कि कई बार नोटिस दी गई है समिति को मिले पांच लाख रुपये में मात्र 63000 अभी तक सचिव द्वारा जमा किया गया है। जिला उप निबंधक सहकारी समितियां एपी सिंह ने बताया कि किसानों के हित के लिए समिति का प्रभार कांपा समिति के सचिव राजेन्द्र प्रसाद यादव को सौंपा गया है। खाद-बीज की समय समय पर कमी नही होने पाएगी। दोषी सचिव के खिलाफ नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही की जा रही है।

क्षेत्र की साधन सहकारी समिति हलियापुर दो साल पूर्व नकली डीएपी खाद बेचने में चर्चा में आई थी जिसमे विभाग ने शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में सचिव अनिल सिंह को निलंबित किया गया था लेकिन पुनः क्लीन चिट देते हुए बहाल कर दिया था।