बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के कोटा मंझियावा में अर्पित वर्मा नाम के एक युवक ने अपने ही घर में फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल अभी तक आत्महत्या करने का कारण साफ नहीं हो सका है तो वही परिजनों की सूचना पर पहुंची। कोठी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। तो वहीं मृतक अर्पित वर्मा के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्पित वर्मा की पत्नी को करीब 2 माह पूर्व दो जुड़वा बेटियां पैदा हुई थी। अभी तक नामकरण भी उन बेटियों का नहीं रखा गया और यह मंजर सामने आ गया है । पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और आगे की कार्यवाही में लग गई है।