Breaking News

राममंदिर बनने से पहले ही ठगी का खेल शुरू, रामलला के खाते से गायब लाखों रुपये

राम मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों रुपए बैंक में पहुंचने के साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से ठगी की कोशिश शुरू हो गई है। ट्रस्ट के खाते से लखनऊ के एक बैंक से क्लोन चेक के माध्यम से 6 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। तीसरे क्लोन चेक से की जा रही निकासी वेरिफिकेशन के दौरान पकड़ में आ गई। ट्रस्ट ने अयोध्या कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

सीओ अयोध्या राजेश राय के मुताबिक लखनऊ के एक बैंक से क्लोन चेक बनाकर 1 सितंबर को ढाई लाख और 3 सितंबर को साढ़े 3 लाख रुपये निकाल लिए गए। जब तीसरा फर्जी चेक लगाकर 9 लाख 86 हजार का बैंक ऑफ बड़ौदा में निकालने की कोशिश हुई, तो सत्यापन के लिए बैंक अधिकारियों ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के पास फोन किया।

इसके बाद महासचिव ने इतने बड़े एमाउंट का चेक देने से इंकार किया। ट्रस्ट अधिकारियों के ऐसा करने के बाद, तुरंत बैंक अधिकारियों ने निकासी रोक दी। सीओ ने बताया ट्रस्ट के महासचिव ने अयोध्या कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा ये भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ट्रस्ट से निकाले पैसे का इस्तेमाल किसने किया।