उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव इलाके में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने डंपर समेत चालक पुलिस की हिरासत में लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही हैं।
पुलिस के अनुसार, हादसा शनिवार सुबह हुआ। डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की शिनाख्त की जा रही है। पहचान होते ही परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा।
मड़ियांव के इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ से मलीहाबाद जा रहे थे। पुल उतरते समय ही पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में दोनों युवक मलीहाबाद के रहने वाले हैं। वीरू गौतम (25) पुत्र जगमोहन और दूसरे का नाम सरनाम पाल (27) पुत्र रामपाल हैं। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।